किसान
सृष्टि का
सर्वश्रेष्ठ कवि है
उसने गेहूँ की बालियों में
सोने की कल्पना की
लेकिन वो सोना इतने
सस्ते दाम पर बिका
कि उसने
अपनी कविताओं की
पाण्डुलिपियों को
गोबर के घूरे में
सड़कर खाद
बन जाने दिया
और लिखता रहा
दूसरों का पेट भरने वाली
मौसमी कविताएँ
अन्य फसलों के साथ
©शुभम कहता है...

Pic Source : businesstoday.in
Dil ko bha gya Mitra
जवाब देंहटाएं💛🙏
जवाब देंहटाएं