यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

वे नहीं खायेंगे

मेरी छत पर
जाओगे तो देखोगे
बहुत दूर तक हैं
खेत ही खेत
घर के पीछे

जहाँ कुछ हफ़्ते
पहले तक थी
गेहूँ की सुनहली फसल
जो कि अब कट
चुकी है
खेत हों चुके हैं
बिल्कुल सफाचट

उन खेतों में
सुबह-शाम
दीख जाते हैं
इक्के-दुक्के चरवाहे
अपने चौपायों के साथ

जबकि दोपहर में
दीखते हैं सूरज को
ठेंगा दिखाते
चार-चार
पाँच-पाँच की गोल
बनाए मुसहरों के बच्चे

बीनते हुए गिरीं हुईं
गेहूँ की बालियाँ
क्योंकि उन्होंने ठाना है कि
वे नहीं खायेंगे
चुन्नी और चोकर की रोटियाँ
अगले कुछ दिनों तक

©शुभम यादव


                        PC: Navbharat Times

4 टिप्‍पणियां:

राधे-राधे!

रश्मि-राग

जग की प्रेम निशानी हो तुम राधिके कान्हा की ही दीवानी हो तुम राधिके      जिनमें घुल के कन्हैया भी उज्जवल हुए ऐसी यमुना का पानी हो तुम...