रंग
प्रेम में डूबी हुई
स्त्री के चेहरे पर
पुरुष की आत्मा का प्रतिबिम्ब
उसके गेहुँए वर्ण को
गौर कर देता है
प्रेम में डूबे हुए पुरुष का
यह जान लेना कि
स्त्री किसी और से भी प्रेम करती है
उसके साँवले रंग को
गहरा काला कर देता है
©शुभम कहता है...
1st PIC Source: Pexels.com
2nd PIC Source: Unsplash
Ati uttam bhaijan
जवाब देंहटाएं💛
जवाब देंहटाएं