यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 23 मार्च 2019

रश्मि-राग

कान्हा गलियन में मेरी आने लगे
कान्हा रतियन में मुझको सताने लगे
देह तो पास है, प्राण जाने किधर
कान्हा बंशी की धुन जब सुनाने लगे

©शुभम कहता है...



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राधे-राधे!

रश्मि-राग

जग की प्रेम निशानी हो तुम राधिके कान्हा की ही दीवानी हो तुम राधिके      जिनमें घुल के कन्हैया भी उज्जवल हुए ऐसी यमुना का पानी हो तुम...